प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता यूपी बोर्ड और एनसीईआरटी की ओर से गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान झूंसी में आयोजित पांच दिनी कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ। अब तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रश्नपत्र निर्माण के समय चार पक्ष पर ध्यान दिया जाता था अब मूल्यांकन और सृजनात्मक पक्ष को भी जोड़ा जाएगा। खास बात यह है कि प्रश्नपत्र के जरिए बच्चों की दक्षता आंकने पर जोर दिया जाएगा। और संतुलित प्रश्नपत्र निर्माण का प्रयास किया जाएगा। साथ ही बोर्ड विशेषज्ञों के अलावा आने वाले समय में सभी स्कूल के शिक्षकों को भी प्रश्नपत्र बनाने की विधा का प्रशिक्षण देने पर विचार हो रहा है। स्कूलों के शिक्षक गृह परीक्षा लेते हैं लेकिन उन्हें प्रश्नपत्र निर्माण की जानकारी नहीं होती। प्रश्नपत्र निर्माण का प्रशिक्षण मिलने से बोर्ड परीक...