संभल, मई 14 -- बाल विद्या मंदिर के मेधावी छात्र अविरल मदान ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद टॉप किया। अविरल की माँ बाल विद्या मंदिर में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका हैं, जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई। विद्यालय में इस वर्ष कुल 434 डिस्टिंक्शन प्राप्त हुईं, जो शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण हैं। अविरल के साथ-साथ तरंग श्रोत्रिय ने 95.6 प्रतिशत तथा ताबिंदा इरफान ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। ताबिंदा ने ह्यूमैनिटीज़ संकाय (मानविकी वर्ग) में टॉप किया जबकि खनक श्री ने विज्ञान वर्ग में 93.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में नभीहा खान ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पारुल सिंह ने 96.6% अंक प्राप्त कर द्...