मुरादाबाद, जुलाई 27 -- टीएमआइएमटी सभागार में जैन सेवा समिति द्वारा रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह और विशिष्ट अतिथि दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, जैन सेवा समिति की संरक्षक वीना जैन, टीएमयू से आयुषी जैन शामिल हुईं। अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा परीक्षा में बेहतर अंक लाकर न केवल विद्यालय का मान बढ़ता है, बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है। छात्रों की सफलता में उनके कठिन परिश्रम के साथ अभिभावकों और शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। छात्रों की प्रतिभा को सम्मान देने से वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन क...