हाथरस, दिसम्बर 5 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कार्यक्रम घोषित कर दिया है। वहीं परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जा चुके है। परीक्षा केंद्रों पर आधा स्टाफ बाहर का रहेगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दिशा निर्देश जारी किए है। 18 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओ का आगाज होगा। परीक्षाओं को लेकर दिशा निर्देश बोर्ड की ओर से जारी किए जा चुके है। 76 परीक्षा केंद्रो की अनन्तिम सूची जारी हो चुकी है। परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हो जाने के बाद पत्यावेदन बोर्ड ने मांगे थे। गुरुवार का प्रत्यावेदन दिए जाने का आखिरी दिन था। सौ से अधिक प्रत्यावेदन वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके है। करीब एक दर्जन परीक्षा केंद्र बढ़ने की संभावना है। परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी हो जाने के बाद कक्ष निरीक्षक त...