रुडकी, मई 1 -- गुरुवार को रामनगर स्थित जीजीआईसी में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम की संचालिका सुनीता नौडियाल ने विद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की प्रगति पर प्रकाश डाला। बताया कि वर्तमान में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रुड़की नगर क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित विद्यालय बन गया है। यहां की छात्राओं का परीक्षा फल सदैव उत्कृष्ट रहता है। कार्यक्रम में कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग और कला वर्ग में जबकि कक्षा 10 में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि पूर्व मेयर गौरव गोयल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...