गोरखपुर, फरवरी 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के सफल संचालन को लेकर गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में मंगलवार को जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ ही किसी प्रकार की अनियमितता बरतने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमर कांत सिंह ने परीक्षा के लिए आवश्यक परीक्षा केंद्रों की भौतिक व्यवस्था पर जोर दिया। उन्होंने बाउंड्री वॉल, स्वच्छ शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था, कक्षाओं की सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति और सीसीटीवी वॉइस रिकॉर्डर की सक्रियता के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, राउटर को क्रियाशील बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया गया। डॉ. सिंह ने स्ट्रांग रूम के संबंध ...