बिजनौर, अप्रैल 26 -- एमडीकेवी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुनीता सिंह ने बताया कि हाईस्कूल की टॉपर रही तनु प्रजापति 87.1 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर अनुषी 87 प्रतिशत एवं तीसरे स्थान पर अनम जिया 86.6 प्रतिशत अंक मिले। इंटरमीडिएट में टॉपर रही शहजा अंजुम को 84.20 प्रतिशत अंक मिले। दूसरे स्थान पर खुशी 83.4 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर रही सोफिया नाज को 83.2 प्रतिशत अंक मिले। मूर्ति देवी सरस्वती इंटर कॉलेज नजीबाबाद के प्रधानाचार्य अनुपम माहेश्वरी ने बताया कि हाई स्कूल में अर्थ प्रथम, चित्रांश द्वितीय एवं अक्षित अंजना तीसरे स्थान पर रहे। वही इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग से शुभम कुमार व नितिन कुमार शर्मा ने ने 85.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर दुष्यंत कुमार ने 85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, तीसरे स्थान पर वोकेशनल से आयुष ...