पीलीभीत, फरवरी 24 -- राजकीय इंटर कॉलेज पौटा कलां में वर्ष- 2025 की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया। बच्चों को आशीर्वाद दिया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार सक्सेना एवं शिक्षकों- शिक्षिकाओं और कक्षा -11 के विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कक्षा-12 के 90 विद्यार्थियों को माला पहनकर एवं तिलक लगाकर शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों ने कविता, शायरी, गीत, नृत्य , भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हेड बॉय दानिश एवं हेड गर्ल सना बी को विशेष गुलाब की माला पहनकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र को हल करने एवं तनाव मुक्त...