बिजनौर, मार्च 11 -- धामपुर। नहटौर से बोर्ड परीक्षा देने धामपुर जा रहे बाइक सवार छात्रों की बाइक मीमला मोड़ के निकट अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो छात्र घायल हो गए। घायलों को धामपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नहटौर निवासी साद (18) पुत्र खुर्शीद, जैद (17) पुत्र गुलजार, ताजिम (18) पुत्र रईस बाइक से दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने धामपुर के बमनौली उच्चतर माध्यमिक स्कूल जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव मीमला स्थित मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर नाले में गिर गई। इसमें तीनों बाइक सवार छात्र घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस ने धामपुर में सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने साद पुत्र ...