फिरोजाबाद, फरवरी 25 -- एका थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह नगला भजन पुल के निकट तेज रफ्तार से दौड़ रही दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। गांव जैतपुर निवासी 16 वर्षीय सुनीता पुत्री हरगोविंद सिंह सोमवार सुबह अपने भाई दीपक के साथ बाइक से अमर सिंह इंटर कॉलेज गहेरी में हाईस्कूल का पेपर देने के लिए गई थी। रवि पुत्र जितेंद्र निवासी भदाना भी अपने भाई सूरज को पेपर दिलवाने के लिए गया था। सुबह 11.15 बजे परीक्षा संपन्न होने छात्र-छात्रा घर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान नगला भजन पुल के निकट आमने सामने से दीपक और रवि की बाइक की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में सुनीता की ...