फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मगर यहां पर तैयारियों को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है। 12 विद्यालयों ने ही आधारभूत सुविधाओं का विवरण साइट पर अपलोड किया है। इस पर डीआईओएस ने प्रधानाचार्यो को 10 नवंबर से पहले आधारभूत सुविधाओं, अवस्थापनाओं का डाटा अपलोड कराने को आगाह किया है और उसकी दो प्रतियां भी कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। जनपद में बोर्ड परीक्षा केंद्रों का अभी निर्धारण नही हुआ है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से माथापच्ची शुरू क र दी गयी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2026 में परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से निर्धारित किए जाने हैं। इसी को लेकर ही परिषद की साइट पर विद्यालय की आधा...