लखीमपुरखीरी, फरवरी 16 -- लखीमपुर। 22 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिले में 137 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं शांतिपूर्वक नकल विहीन कराने को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा की। परीक्षा को लेकर जिले को सात सेक्टर व 13 जोन में बांटा गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि परीक्षाएं नकल विहीन कराई जाएं। परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाएं। डीएम ने जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की।डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 137 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। परीक्षा में कुल 97478 परीक्षार्थी शामि...