कन्नौज, नवम्बर 30 -- कन्नौज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 की तैयारियों को गति मिल गई है। जिले के 77 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। इसमें सहायता प्राप्त, वित्तविहीन व राजकीय विद्यालय शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार 4 दिसंबर तक आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज कराई जा सकती हैं, जिसके बाद उनका निस्तारण कर अंतिम केंद्र सूची दिसंबर के अंत तक जारी होने की संभावना है। केंद्र निर्धारण प्रक्रिया के तहत जिले में संचालित करीब 364 विद्यालयों से 16 बिंदुओं पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई थी। इसमें सीसीटीवी कैमरे, इंटरनेट राउटर, बाउंड्रीवाल, छात्र-छात्राओं के लिए पृथक शौचालय, पक्का मार्ग, प्रश्नपत्र के सुरक्षित भंडारण के लिए अलमारी, पर्याप्त फर्नीचर समेत कई अनिवार्य सुविधाओं का सत्यापन किया गया। टीमों ने...