मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता डीएम डा.विजय कुमार सिंह ने कहा है कि 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पुलिस व प्रशासन तैयार है। जिले में कुल 102 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। सभी केंद्रों पर लगातार नजर रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा के कानून-व्यवस्था के लिए एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक को कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है। डीएम ने बताया कि सभी 102 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट भी लगाये गये हैं। सुबह छह बजे से ही जिले के परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग शुरू हो जाएगी। जिले में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 लागू है। अधिनि...