रुद्रपुर, फरवरी 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की ओर से आगामी 21 फरवरी से संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने कहा कि इस सत्र में हाईस्कूल में 10098 बालक व 10574 बालिकाएं कुल 20672 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट में 8961 बालक और 9900 बालिकाएं कुल 18861 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 98 मिश्रित परीक्षार्थी केंद्र, 8 एकल केंद्र होंगे। जिले में संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या 35, जबकि कोई भी अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र नहीं है। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि सभी अ...