एटा, फरवरी 13 -- यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजन के लिए जनपद को आठ जोन में बांटा गया है। इनमें परीक्षा का विधिवत आयोजन कराये जाने के लिए आठ जोनल और 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायेने की प्रक्रिया की गई है। 24 फरवरी से जिले के 92 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होनी है। परीक्षा को नकलविहीन आयोजित कराने को प्रशासन ने जनपद को आठ जोन में बांटा है। जहां पर आठ जोनल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 92 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये है। सात संचल दल बनाए गए हैं। परीक्षा को नकलविहीन आयोजित कराये जाने के लिए अन्य विभागों के अधिकारियों को जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। बोर्ड परीक्षा में जनपद के...