रिषिकेष, मई 31 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश इकाई ने सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें उत्तराखंड, सीबीएसई और आईएसई बोर्ड के 25 स्कूलों क 160 मेधावियों को सम्मानित किया। शनिवार को गीता नगर स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संस्थान में अभाविप कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका शुभारंभ श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत, अभाविप के प्रांत कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव, ब्रह्मकुमारी आरम की सहसंयोजक निर्मला, आयुर्वेद एसोसिएशनके अध्यक्ष डॉ. डीपी बलोदी ने संयुक्त रूप से किया। प्रो. महावीर सिंह रावत ने कहा कि अभाविप शैक्षिक एवं सामाजिक जगत में निरंतर रचनात्मक कार्यक्रमों को आयोजित करती है। इस प्रकार के आयोजन से व्यक्ति निर्माण से राष्ट्रनिर्माण करने का कार्य करती है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्ता...