रिषिकेष, मई 8 -- इनर व्हील क्लब ऋषिकेश ने बोर्ड परीक्षा के सिटी टॉपर्स का सम्मान किया है। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर क्लब सदस्यों ने देशभक्ति के गीत भी गाये। क्लब अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने कहा कि मेधावी छात्रों के सम्मान से नये छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है। गुरुवार को इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने एक होटल में बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान किया आईसीएसई बोर्ड के टॉपर्स आरपीएस के कृष्ण अग्रवाल, मॉर्डन स्कूल की दिव्यांशी राणा,ओएसएन स्कूल के सिद्धांत जिंदल,कवलदीप कौर, आरपीएस के विराट कुमार, मॉडर्न स्कूल के सुमुख गौड़,आरपीएस के ओमकुमार,ओएसएन के कवलदीपकौर को सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने कहा कि इन छात्रों की सफलता हमारे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। शिक्षा और देशप्रेम दोनों को एक साथ मनाना हमारे क्लब का उद्देश्य रहा है। इस दौर...