नोएडा, जनवरी 25 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षकों की सूची मांगी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के चारों ब्लॉक के करीब1600 शिक्षकों के बोर्ड परीक्षा की जिम्मेदारी मिलेगी। वहीं, सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 42674 छात्र परीक्षा देंगे। सभी केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाने की तैयारी की जा रही है। जहां पर प्रश्न पत्र सहित अन्य सामग्री सुरक्षित रखी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी की जाएगी। साथ ही इस बार परीक्षा केंद्रों पर 50 निर...