संभल, दिसम्बर 12 -- हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की आगामी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी होने के बाद अब परिषद द्वारा अंतिम सूची जल्द जारी की जाएगी। इसी क्रम में जिले में हाई-टेक कंट्रोल रूम स्थापित करने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। इस बार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। सभी केंद्रों पर प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर अनिवार्य किए गए हैं। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों को वाई-फाई नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, ताकि वास्तविक समय में निगरानी की जा सके। डीआईओएस कार्यालय परिसर में बनने वाले इस कंट्रोल रूम में कई कंप्यूटर लगाए जाएंगे, जो सीधे जिले के सभी परीक्षा केंद्रों से जुड़े रहेंगे...