मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाए 2025-26 के लिए जिले में केंद्रों की घोषणा की गई है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट सहित विभागीय कार्यायल को परीक्षा केंद्रों के नाम की सूची साझा की है। जिले में बनाए गए 77 परीक्षा केंद्रों पर विभाग ने आपत्तियां मांगी है, जिसके लिए चार दिसंबर तक के लिए समय निर्धारित किया गया है। डीआईओएस ने बताया कि इस बार 10वीं और 12वीं के लिए 54347 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत है। 18 फरवरी से 24 मार्च तक परीक्षा होगी। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर आपत्तियां होने पर चार दिसंबर तक कार्यालय में सूचना दे सकते हैं। - यह बनाए गए जिले में परीक्षा केंद्र आर्य कनया इंटर कालेज बुढ़ाना, जनता इंटर कालेज भूड, डीएन गुरूकुल कालेज बिरालसी, श्री पारशनाथ जैन इंटर कालेज जौला...