झांसी, फरवरी 18 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता श्री ब्रह्मानंद सरस्वती वैदिक इंटर कॉलेज कोटरा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में केंद्र पर 482 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 24 फरवरी से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है। जिससे ग्राम कोटरा में स्थित श्री ब्रह्मानंद सरस्वती वैदिक इंटर कॉलेज को वार्षिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें राजकीय बालिका हाईस्कूल रेवन की 47 छात्राएं, रघुनाथदास बुंदेलखंड विद्यामंदिर मऊरानीपुर के 64 छात्र, प्रगति कान्वेंट इंटर कॉलेज रानीपुर के 109 छात्र, श्री ब्रह्मानंद सरस्वती वैदिक इंटर कॉलेज कोटरा की 84 छात्राएं सहित कुल 304 परीक्षार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होंगे। वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रगति कान्वेंट ...