देवरिया, फरवरी 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी जोरो पर हैं। रविवार को सभी परीक्षा केंद्रों के डीवीआर को कंट्रोल रूम से जोड़ कर जांच कर ली गई है। इसके जरिए सभी परीक्षा केंद्रों की चौबीस घंटे निगरानी की जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक परीक्षा केंद्र को कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरे से जोड़ दिया गया है। इस कंट्रोल रूम को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में स्थापित किया गया है। इसके लिए कंट्रोल रूम में 21 कम्यूटर टर्मिनल लगाए गए हैं। इन पर परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे की हर गतिविधि देखी जा रही है। इसमें स्ट्रांग रूम से लेकर परीक्षा कक्ष और गेट तक की गतिविधियां शामिल हैं। इन कम्यूटरों पर सतत निगरानी के लिए 63 प्रभारी तैनात किए गए हैं। हर शिफ्ट में एक कम्प्यूटर पर एक ...