गुमला, दिसम्बर 20 -- गुमला, संवाददाता । जिले में संचालित बोर्ड परीक्षा विजय अभियान के तहत विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन में गुणात्मक सुधार और शत-प्रतिशत उत्तीर्णता सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। इसे लेकर शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिले के सभी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक सरकारी व अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के लिए जिला स्तरीय रणनीतिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता डीडीसी दिलेश्वर महतो ने की। इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन डीडीसी महतो, डीईओ कविता खलखो, डीईओ नूर आलम खां और डायट प्राचार्य प्रियाश्री भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मौके पर डीडीसी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शेष बचे समय का समुचित उपयोग कर बेहतर परिणाम ...