कोटद्वार, जून 18 -- चंबा ब्लॉक के जीआईसी ठंगधार में छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के मेधावियों सहित उनके अभिभावकों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। बुधवार को जीआईसी ठांगधार में इंटर बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले आस्था आर्य उनके पिता प्रवीन कुमार आर्य सहित प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहज योग फाउंडेशन देहरादून की ओर से विद्यार्थियों को विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में शिविर लगाया गया। जिसमें योग, शारीरिक, मानसिक, संवेदनात्मक स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। फाउंडेशन के सरोज पंवार, मगना सजवाण ने छात्र-छात्राओं ...