महाराजगंज, मई 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिग्विजय नाथ बालिका इंटर कालेज चौक बाजार में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य रामजन्म सिंह ने कहा कि पारस एक ऐसा पत्थर है, जो लोहे को भी सोने में बदलने की क्षमता रखता है। इस तरह परिश्रम से ही हमारा जीवन सफल और समृद्ध बन सकता है। सफलता पाना बड़ी बात नहीं पर उसे अनवरत बनाए रखना चुनौती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित चौक बाजार स्थित सभी संस्थाओं के प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने। आप सभी ने अपन...