मुजफ्फर नगर, मार्च 12 -- मुजफ्फरनगर। होली पर्व के मद्देनजर मंगलवार को सीबीएसई और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों ने परीक्षा के बार केंद्रों के बाहर ही गुलाल की होली खेली। परीक्षार्थियों ने जमकर एक-दूसरे साथी को गुलाल लगाया। शहर के एमजी पब्लिक स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों के बाहर परीक्षार्थी एक-दूसरे के गुलाल लगाकर मस्ती करते दिखे। परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा बेहतर हुई है और होली से पहले यह अंतिम पेपर था इसलिए एक-दूसरे के साथ गुलाल की होली खेली गई। छात्रों के साथ छात्राएं भी पीछे नहीं रही। छात्राओं ने आपस में होली खेली। इसके बाद सभी गुलाल के रंगों से सने होकर घरों तक पहुंचे, जिसके चलते रास्तों में बच्चों ने भी उनको गुब्बारे मारते हुए होली की खुशी साझा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...