देवरिया, फरवरी 16 -- देवरिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षायें 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके लिए प्रश्नों की पहली खेप शनिवार को राजकीय इंटर कालेज स्थित स्ट्रांग रूम में शनिवार को पहुंच गई। इसे सुरक्षित रखवा दिया गया है। यूपी बोर्ड में इस वर्ष जिले में 179 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर 1,26,190 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें से हाईस्कूल के 59,490 और इंटर के 66,670 छात्र छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण हो लगभग चुका है। प्रश्न पत्रों का वितरण किया जाना है। इसके लिए यूपी बोर्ड ने शनिवार को प्रश्न पत्रों की पहली खेप भेजी। पुलिस अभिरक्षा में लगभग 650 बंडल में सीलबंद प्रश्न पत्रों की खेप राजकीय इंटर कालेज में पहुंची। इसे राजकी...