लखीमपुरखीरी, फरवरी 8 -- लखीमपुर। 22 फरवरी से नौ मार्च तक होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं की तैयारियों के बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र जिले में भेज दिए हैं। डीआईओएस कार्यालय में प्रवेश पत्र व अन्य परीक्षा सामग्री आने पर डीआईओएस ने सभी कालेजों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है कि कार्यालय से तुरंत प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें और छात्र-छात्राओं को समय से बांट दें। डीआईओएस डॉ.महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यालय में प्रवेश पत्र आ गए हैं। सभी कालेजों को निर्देश दिया गया है कि कार्यालय आकर प्रवेश पत्र व अन्य परीक्षा सामग्री प्राप्त कर लें। उन्होंने यह भी बताया कि सभी कालेज 14 फरवरी तक छात्र-छात्राओं को कालेज बुलाकर प्रवेश पत्र बांट दें। डीआईओएस ने यह भी बताया कि 15 फरवरी को सभी कालेज इस बात...