भदोही, दिसम्बर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में करीब चार हजार छात्राओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत कुल 39 राजकीय विद्यालयों में चल रहा है। छात्राओं का प्रशिक्षण यूपी बोर्ड परीक्षा के पूर्व ही खत्म हो जाएगा। प्रशिक्षण के लिए जिले में कुल 21 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राएं बेहतर शिक्षा संग सुरक्षा का हुनर सीख रही है। प्रशिक्षण के लिए विभागीय स्तर से 21 प्रशिक्षक शिक्षकों का चयन किया जा चुका है। तीन माह तक चलने वाला प्रशिक्षण दिसंबर से शुरू होगा। 39 राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पूर्व में ही पत्रक भेजा जा चुका है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि जिले में कुल 39 राजकीय विद्यालय का संचालन हो रहा है। इसमें एक विद्यालय पीएम श्री ज...