कुशीनगर, दिसम्बर 7 -- कुशीनगर। बोर्ड परीक्षा में नामांकित परीक्षार्थियों के आपत्तियों का निस्तारण आगामी 9 दिसंबर को कलक्ट्रेट सभागार में किया जायेगा। इसके पूर्व प्रधानाचार्यों को ऑनलाइन सभी प्रत्यावेदनों की जांच करके आवश्यक अभिलेखों के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंच कर दुरूस्त करावें। माध्यमिक शिक्षा परिषद से जिले में 22 राजकीय विद्यालय, 55 एडेड कॉलेज समेत कुल 364 विद्यालय संचालित हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है। परीक्षा के लिए समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। 18 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा 12 मार्च तक चलेगी। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू पिछले नवंबर महीने में गई थी। परीक्षा के लिए इस बार हाईस्कूल व इंटर के लिए एक लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा केंद्रों के न...