पीलीभीत, मई 21 -- गांव सुखदासपुर स्थित केडी इंटरनेशनल स्कूल में बोर्ड परीक्षा के कक्षा दस और 12 के विद्यार्थियों को समरोह पूर्वक समान्नित किया गया। स्कूल में इस साल कक्षा दस में जतिन,आयुषी सिंह, योगेश कुमार ने स्कूल में टॉप किया। इंटर में जैसमीन कौर, शरणप्रीत सिंह,विवेक वर्मा बेहतर प्रदर्शन किया। छात्रों की इस सफलता को लेकर मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबंध निदेशक पवन साहनी, मनवीर सिंह ने छात्रों द्वारा दिखाई गई मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने छात्रों को प्रशस्तिपत्र और ममेंटो देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...