बहराइच, फरवरी 20 -- बहराइच। यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। बुधवार को शिव प्रसाद बिंदेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज सेमरहना में इंटरमीडिएट के छात्रों को विदाई दी गई। मुख्य अतिथि ने परीक्षा पर चर्चा करते हुए स्वाध्याय के साथ उत्तम और सतत लेखन पर बल दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्वनी कुमार पांडे एवं विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार ब्रह्मादीन यादव एवं थाना प्रभारी मोतीपुर राकेश पाण्डेय ने मां शारदे के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रबंधक अनिल कुशवाहा प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...