प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज। केस वन: हंडिया के सहायता प्राप्त विद्यावती यादव स्मारक महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से जिले में सर्वाधिक 2187 परीक्षार्थी आवंटित किए थे। हालांकि आपत्ति निस्तारण के नाम पर यहां छात्रसंख्या एक तिहाई से भी घटाकर 686 कर दी गई। इसी प्रकार ईश्वर शरण इंटर कॉलेज में बोर्ड ने 2152 परीक्षार्थी आवंटित किए थे जो जिले से घटकर 634 हो गए। केपी इंटर कॉलेज में छात्रसंख्या 2135 से घटकर 681 हो गई। केस टू: पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से 1494 परीक्षार्थी आवंटित किए थे। हालांकि जिले में यह संख्या कम होकर 389 रह गई। जबकि यहां इससे दोगुने परीक्षार्थी आईएएस और पीसीएस की परीक्षा देते हैं। वित्तविहीन स्कूल सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज चकदाऊद नगर नैनी में छात्रसंख्या 2175 से कम ...