प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्रों में परीक्षार्थियों के आवंटन की संख्या दो हजार से बढ़ाकर 2200 करने के बावजूद कोई खास फायदा नहीं हुआ। यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण नीति में ही अधिकतम छात्र आवंटन 2200 कर दिया था। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि केंद्रों की संख्या सीमित की जा सके और नकलविहीन परीक्षा के लिए केंद्रों की निगरानी और सघन हो सके। हालांकि बोर्ड की ओर से रविवार को ऑनलाइन जारी 7448 केंद्रों की सूची में पूरे प्रदेश के केवल 93 स्कूल ही ऐसे हैं जहां दो हजार से अधिक परीक्षार्थी आवंटित किए जा सके हैं। इसमें प्रयागराज के पांच केंद्र शामिल है। साफ है कि छात्रसंख्या बढ़ाने के बावजूद बोर्ड को कोई खास लाभ नहीं हुआ क्योंकि पिछले साल ऑनलाइन माध्यम से 7657 कें...