मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- शैक्षिक वर्ष 2025-26 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाओं की डेटशीट जारी होने के बाद मुजफ्फरनगर में 77 परीक्षा केंद्र भी निर्धारित कर दिए गए हैं, लेकिन एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा केंद्रों के किए गए भौतिक सत्यापन पर डीआईओएस विभाग में पहुंच रही आपत्तियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुवार तक आपत्तियों का अंतिम दिन था। डीआईओएस विभाग में कुल 78 आपत्तियां पहुंची है। अब निर्णय डीएम की अध्यक्षता में लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाए 2025-26 के लिए जिले में केंद्रों की घोषणा की गई है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट सहित विभागीय कार्यायल को परीक्षा केंद्रों के नाम की सूची साझा की है। जिले में बनाए गए 77 परीक्षा केंद्रों पर विभाग ने आपत्तियां मांगी थी, इसके लिए चार दिसंब...