बलरामपुर, फरवरी 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद से यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटर परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में 36146 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नकल को रोकने के लिए जहां कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है वहीं 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 67 स्टैटिटिक्स मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस कर्मियों का सख्त पहरा होगा। परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी को भी भटकने नहीं दिया जाएगा। हर अराजक तत्वों पर सुरक्षा कर्मियों की कड़ी निगरानी होगी। जिले में इस बार कोई भी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केंद्र नहीं हैं। जिले में सोमवार से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 20823 एवं इंटरमीडिएट में 15323 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी...