रायबरेली, दिसम्बर 3 -- रायबरेली,संवाददाता। ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण के बाद डीआईओएस ऑफिस से मांगी गई आपत्ति के क्रम में बड़ी संख्या में विद्यालय द्वारा आपत्ति दाखिल की जा रही है। बताया गया है कि अब तक लगभग 53 आपत्तियां परीक्षा केंद्रों से संबंधित प्राप्त हुई हैं। सभी का परीक्षण करने के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। विद्यालय द्वारा चार दिसंबर को रात 12 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति की जा सकती है। जो भी आपत्तियां आ रही है उसमें ज्यादातर परीक्षार्थियों के अधिक आवंटन और परीक्षा केंद्र न बनाए जाने को लेकर हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया से बनाए गए परीक्षा केंद्रों में खूब खामियां निकल रही हैं। विद्यालयों की धारण क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों का आवंटन करने के साथ ही केंद्रों को भी काफी दूर तक बना दिया गया है। अब इसको...