महाराजगंज, नवम्बर 7 -- महराजगंज, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2026 की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। परिषद ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए माध्यमिक विद्यालयों से आधारभूत सूचनाओं का डेटा अपलोड करने का निर्देश दिया है। लेकिन बार मोबाइल ऐप के माध्यम से भी विद्यालयों का फोटो लिया जाएगा। इससे फोटो लेते ही विद्यालय का अक्षांशर व देशांतर स्वत: परिषद की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। इससे विद्यालय से परीक्षा केंद्र की दूरी की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ शुरू होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद भौतिक सत्यापन के बाद होगा। इसके लिए परिषद ने समय सारणी जारी की है। प्रधानाध्यापक द्वारा विद्या...