हमीरपुर, नवम्बर 18 -- 0 आपत्तियों के निस्तारण के बाद 30 दिसंबर को केंद्रों का होगा निर्धारण 0 जिले में हाईस्कूल के 15093 व इंटरमीडिएट के 13759 परीक्षार्थी पंजीकृत हमीरपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया के लिए परीक्षा केंद्रों का सत्यापन कार्य पूरा कर लिया है। 27 नवंबर को परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद आपत्तियों के निस्तारण के बाद 30 दिसंबर को परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर बोर्ड को सूची भेज दी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों ने निर्धारण नीति के तहत अपने स्कूलों का डाटा अपलोड कर दिया है। इसके बाद तहसील स्तरीय समितियों द्वारा संभावित परीक्षा केंद्रों का सत्यापन किया गया है। सत्यापित रिपोर्ट आने के बाद ब...