देवरिया, दिसम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परीक्षा केंद्रों की सूची रविवार को जारी कर दी। जारी सूची में 163 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार कम परीक्षा केंद्र बने हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची को परिषद के वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। परीक्षा केंद्र के संबंध में संस्था, विद्यालय, विद्यार्थी अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक को कोई आपत्ति है तो वे ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख चार दिसंबर निर्धारित की गई है। शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार तहसील स्तरीय समिति ने सत्यापन के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद को ऑनलाइन उपलब्ध कराई थी। यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 26 मार्च तक आयोजित होनी है। इसके लिए परीक्षा केंद्र...