देवरिया, दिसम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केन्द्रों की सूची को जनपदीय समिति ने अनुमति के लिए जिलाधिकारी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत किया, जिसे देखने के बाद जिलाधिकारी ने असंतुष्ट नजर आईं और फाइल को लौटा दिया। जिलाधिकारी ने समिति को आपत्तियों के अनुसार कुछ परीक्षा केन्द्रों को नजदीक बनाने का निर्देश दिए। यूपी बोर्ड द्वारा जारी हुए परीक्षा केन्द्रों की सूची पर 281 प्राप्त हुईं थी, जिसका निस्तारण कर अनुमति के लिए डीएम के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत किया था। यूपी बोर्ड दसवीं व बारहवीं की परीक्षा 18 फरवरी से 26 मार्च तक आयोजित होनी है। परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले में 163 स्कूलों को प्रारंभिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें राजकीय इण्टर कालेज व कस्तूरबा राजकीय बालिका इण्टर कालेज समेत...