बरेली, दिसम्बर 1 -- बरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रविधि से चयनित परीक्षा केन्द्रों की सूची डीएम की अध्यक्षता वाली समिति के परीक्षण को वेबसाइट पर देर रात अपलोड कर दिया। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार विद्यार्थी, अभिभावक, प्रधानाचार्य या प्रबंधक आधारभूत सूचनाओं के आधार पर केंद्र निर्धारण से संबंधित अपनी आपत्तियां निर्धारित प्रारूप में चार दिसंबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक 11 दिसंबर तक सभी आपत्तियों का निस्तारण कर संस्तुत सूची परिषद को भेजेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...