सिमडेगा, नवम्बर 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में दसवीं और 12वीं के छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की विशेष तैयारी कराने आए भौतिकी के अध्यापक ऋतु राज को भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या प्रफुलित लकड़ा ने उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं अध्यापक ऋतु राज ने विद्यार्थियों को तनाव मुक्त होकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने और जिज्ञासा के साथ पढ़ने का सुझाव दिया। बताया गया कि अध्यापक ने स्कूल में 10वीं और 12वीं के छात्रों को चार से नौ नवंबर तक बोर्ड परीक्षा की विशेष तैयारी कराई। मौके पर कई शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...