बागेश्वर, अप्रैल 20 -- बागेश्वर जिला प्रदेश के 13 जिलों में सबसे छोटे जिलों में शामिल है। लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल है। पिछले चार सालों में प्रदेश की रैकिंग में अपना दबदबा बनाए हुए है। गत वर्ष जहां जिला पहले स्थान था, इस बार खिसक कर दूसरे स्थान पर चला गया है। हालांकि प्रदेश मैरीट सूची में यहां के मेधावियों ने अपना नामर्ग्ज किया है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम आ चुका है। बोर्ड परीक्षा में हर बार की तरह बागेश्वर जिले के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि बागेश्वर जिला पिछले साल की तुलना में एक कदम पीछे जरूर हो गया है। इस साल बागेश्वर जिला दूसरे स्थान पर स्थान बना पाया है, जबकि पिछले दो साल से बागेश्वर जिला पहले साथ पर मौजूद था। इस साल हाईस्कूल का प्रतिशत 96.37 और इंटर का 90.42 प्रतिशत रहा है। प्रदेश की रैंकिंग म...