गोरखपुर, नवम्बर 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं के लगभग 1.35 से 1.40 लाख छात्रों के पंजीकरण की संभावना है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह के अनुसार, संशोधन प्रक्रिया जारी है और अंतिम रिपोर्ट जल्द जारी की जाएगी। परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पिछले वर्ष 199 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें एक कारागार केंद्र भी शामिल था। इस वर्ष भी लगभग इतने ही केंद्र बनाए जाने की संभावना है। इसके लिए जिले के 520 राजकीय, एडेड व नॉन-एडेड विद्यालयों को आधारभूत व्यवस्थाएं अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों को 10 नवंबर तक सभी विवरण ऑनलाइन ...