लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं। यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी। वही जिले में इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक की परीक्षाएं नौ फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित होनी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा संचालन को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा में निगरानी को लेकर सभी तहसीलों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा चुकी है। एक फरवरी को परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीआईओएस ने सभी केंद्रों के प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक बुलाई है। यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षा 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक 136 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। बोर्ड परीक्षा से पहले जिले में इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा 9 से लेकर 16 फरवरी तक आयोजित होनी है। वही इंट...