कुशीनगर, नवम्बर 3 -- कुशीनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के सुचारु, गुणवत्तापूर्ण एवं त्रुटिरहित संचालन के लिए बोर्ड ने परीक्षा आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया की समय-सारणी घोषित किया है। उन्होंने बताया कि सचिव ने निर्गत पत्र में बताया कि परीक्षा आवेदन ऑनलाइन माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किए जाएंगे। इस प्रक्रिया के तहत विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म आवेदन, उनके सत्यापन तथा जनपदीय समिति द्वारा अनुमोदन की कार्रवाई का विवरण जारी हुआ है। इसके तहत छात्र/छात्राओं द्वारा परीक्षा आवेदन का विद्यालय में प्रस्तुतीकरण 10 नवम्बर तक, विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा ऑनलाइन आवेदन प...