मेरठ, मई 18 -- दौराला। दौराला के सरधना मार्ग स्थित सरश्रीराम इंटर कॉलेज में शनिवार को मेधावी सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधक और दौराला चीनी मिल मुख्य महाप्रबंधक संजीव खाटियान, विशिष्ट अतिथि कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक तोमर का कॉलेज शिक्षको द्वारा बुके भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। अतिथियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण कक्षा 10 और कक्षा 12 के कॉलेज में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को कहा कि अनुशासित रहकर निरंतर अभ्यास करने से सफलता प्राप्त होती है। सभी विद्यार्थियों को प्रतिदिन कॉलेज आकर अपनी पढ़ाई करनी चाहि...