एटा, फरवरी 18 -- यूपी बोर्ड परीक्षा 2025-26 के लिए मुख्यालय सहित अलीगंज, जलेसर में उत्तर पुस्तिकाओं के लिए संकलन केन्द्र बनाए गए हैं। तहसील स्थित संकलन केन्द्रों पर तहसील क्षेत्र में आयोजित होने वाली उत्तर पुस्तिकाओं को संकलित करने का काम किया जाएगा। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के तहसील स्तर पर संकलन के लिए दो उप संकलन केन्द्र बनाए गए हैं। तहसील अलीगंज क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों के लिए गौतम बुद्ध इंटर कालेज अलीगंज को संकलन केन्द्र बनाया गया है। जलेसर तहसील क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए आदर्श इंटर कालेज जलेसर संकलन केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि दो पालियों में होने वाली उत्तर पुस्तिकाओं का तहसील स्तर पर संकलन किया जाएगा। संकलित होने वाली उत्तर पुस्त...